केरल
चौकीदार ने रचा इतिहास, बना नगरपालिका अध्यक्ष
चौकीदार बना नगरपालिका अध्यक्ष, पानिया जनजाति के पी विश्वनाथन ने रचा इतिहास*,केरल के कालपेट्टा नगरपालिका में पी. विश्वनाथन ने अध्यक्ष पद की शपथ ली। पानिया जनजातीय समुदाय से आने वाले विश्वनाथन,
जो पेशे से चौकीदार हैं, इस पद पर पहुंचने वाले अपने समुदाय के पहले व्यक्ति बन गए हैं।
अपनी इस यात्रा पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय अभी भी कई मामलों में मुख्यधारा के समाज से पीछे हैं. विश्वनाथन ने कहा कि मैं इसमें बदलाव लाना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि मेरा नया पद मेरे समुदाय के सदस्यों को आगे आने के लिए कुछ प्रेरणा दे.
सोशल मीडिया पर परिजनों से मिलने का वीडियो हुआ था वायरल
जिले में CPI(M) के एक वरिष्ठ नेता वी. हरिस ने विश्वनाथन की क्षमताओं पर भरोसा जताया और बताया कि उन्होंने सामान्य सीट से जीत हासिल की है. पनिया समुदाय का सदस्य इस पद का हकदार है क्योंकि यह जिले के प्रमुख समुदायों में से एक है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में विश्वनाथन अपने माता-पिता के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते हुए दिख रहे हैं. उनकी मां ने उन्हें गले लगाते हुए कहा कि मेरा बेटा इतनी ऊंचाइयों पर पहुंच गया है. मैं बहुत खुश हूं.












Leave a Reply