यूपी//अफ़ज़ाल अहमद ने नेशनल गेम में जीता गोल्ड मैडल, देश भर में सहारनपुर का नाम किया रोशन

Spread the love

अफ़ज़ाल अहमद ने नेशनल गेम में जीता गोल्ड मैडल, देश भर में सहारनपुर का नाम किया रोशन

दिल्ली/सहारनपुर::दिल्ली की कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे 68 वे नेशनल गेम(ट्रैप मास्टर मैन इवेंट)में सहारनपुर के शूटर अफ़ज़ाल अहमद(टीटू)ने गोल्ड मैडल जीतकर इतिहास रच दिया है, गौरतलब है कि अफ़ज़ाल अहमद उत्तराखंड राज्य की और से शूटिंग खेलते हैं और उनका मेन इवेंट ट्रैप है, टॉप 6 में खेलते हुवे अफ़ज़ाल अहमद ने साथी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए फाइनल में जगह बनाई और फिर गोल्ड मैडल जीतकर सहारनपुर का नाम देश भर में रोशन कर दिया,गौरतलब है कि अफ़ज़ाल ज़िले के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने नेशनल शूटिंग में गोल्ड मैडल जीतकर इतिहास रचा है, ज़िले के ट्रैप शूटर फ़ैसल खान,राव तल्हा,राव अरफ़ात,शादाब अहमद, साजिद,मोनी याक़ूब ने अफ़ज़ाल अहमद की उपलब्धि पर ख़ुशी जताते हुवे कहा कि अफ़ज़ाल अहमद द्वारा हासिल ये गोल्ड मैडल उनकी दिन रात की मेहनत का नतीजा है और सभी शूटर गर्व महसूस कर रहे हैं, सभी ने अफ़ज़ाल अहमद को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *