सहारनपुर
समाजवादी पार्टी में शामिल हुईं कायनात राजपूत
किन्नर समाज की वरिष्ठ समाजसेवी कायनात राजपूत ने सपा नेता इसरार चौधरी के नेर्तात्व मे समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी धर्म वर्गों के साथ-साथ किन्नर समाज का सम्मान करती है और अखिलेश यादव जी एकमात्र ऐसे नेता हैं जो विकास की बात करते हैं।
समाजवादी पार्टी में शामिल होने की वजह
- समाजवादी पार्टी का किन्नर समाज के प्रति सम्मान
- अखिलेश यादव जी का विकास पर जोर
स्वागत समारोह
समाजवादी पार्टी के नगर कार्यकारिणी सदस्य शाहवेज मलिक के निवास पर हुए कार्यक्रम में कायनात राजपूत का स्वागत किया गया। सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव कर्म सिंह ने कहा कि सपा सरकार बनाने जा रही है। नईम, अमान मलिक, कैफ पठान, शाहरुख कुरैशी आदि ने भी स्वागत किया।
रिपोर्ट इरशाद खान मुंडन मुख्य सम्पाँदक वेस्टर्न हॉक












Leave a Reply