बुलंदशहर स्पेशल 26//असली सीबीआई अधिकारी बताकर घर में घुसगए फाइल छानवीन की पांच लाख रूपये कैश और सोने-चांदी के जेवर लेकर रफूचक्कर हो गए

Spread the love

आपने बॉलीवुड की मशहूर फिल्म स्पेशल 26 जरूर देखी होगी या उसके बारे में कही सुना होगा,  जिसमें अक्षय कुमार और अनुपम खेर फर्जी अफसर बनकर लूट करते हैं. कुछ ऐसा ही सनसनीखेज मामला बुलंदशहर जिले से सामने आया, जहां बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर एक बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी के घर में घुसपैठ की और लाखों रुपये की नकदी व जेवरात लूटकर फरार हो गए. यह पूरी वारदात स्पेशल 26 फिल्म की तर्ज पर अंजाम दी गई. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे अनूपशहर के रहने वाले शंकर भगवान अग्रवाल के घर पर दो लोग आए, जिन्होंने अपने आप को सीबीआई का अधिकारी बताया और कहा कि वह नोटिस तामील कराने आए हैं, तभी दो और लोग वहां पहुंचे और व्यापारी के घर में घुस गए। सिंह ने बताया कि चारों बदमाशों ने अपने चेहरे ढके हुए थे। घर के अंदर घुसते ही बदमाशों ने अपना असली रंग दिखाया और परिवार के सदस्यों को डरा-धमकाकर अपने नियंत्रण में ले लिया। इसके बाद उन्होंने अलमारियों की तलाशी ली और वहां रखे 5 लाख रुपये कैश और सोने-चांदी के जेवर लेकर रफूचक्कर हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *