स्वदेशी संकल्प दौड़ रन फॉर स्वदेशी के आयोजन हेतु विशेष बैठक का आयोजन ,
देवघर : दर्शन समीक्षा
आज दिनांक 18 दिसंबर 2025 को स्वदेशी जागरण मंच देवघर की बैठक संघ कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक में सुनिश्चित हुआ कि विवेकानंद जयंती के अवसर पर देवघर जिले के दसों प्रखंड दोनों नगर में 151 से अधिक विद्यालय शिक्षण संस्थानों में यह दौड़ आयोजित होगी इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री अजय कुमार ने कहा कि अब आवश्यकता है कि विवेकानंद के संकल्प को स्वदेशी भाव से भरा जाए और अपने हृदय में स्वदेशी की विविधता को साकार करने के लिए घर-घर गांव गांव विद्यालय विद्यालय दुकान दुकान जय जय स्वदेशी का उद्घोष किया जाए इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देवघर विभाग के विभाग प्रचारक श्री vigendra ने कहा कि अब आवश्यकता है कि हम सभी स्वदेशी के भाव से अपने जीवन को भरें और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने समय वर्ष में स्व जागरण के अभियान में स्वदेशी के दिशा को घर-घर पहुंचने के लिए जनव्यापी समाज परिवर्तन का आंदोलन होगा। इस बैठक के अवसर पर प्रांत पूर्णकालिक श्री हिमांशु शेखर प्रांत के समन्वयक श्री मनोज सिंह जी जिला संयोजक श्री संजय सिंह जी विभाग महिला प्रमुख श्रीमति आशा झा जी श्रीमती सुप्रिया गुप्ता जी अमर सिंह जिला पूर्णकालिक और श्री गिरीश सिंह श्री महेश दुबे सह जिला संयोजक श्री प्रभाष गुप्ता जी सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे












Leave a Reply