पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में आज कोर्ट-कचहरी बंद रहीं। वकील हड़ताल पर रहे। कई शहरों में बाजार बंद रहे, प्रदर्शन किए गए।
मेरठ से प्रयागराज हाईकोर्ट 700 KM दूर है। जबकि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का लाहौर हाईकोर्ट सिर्फ 435 KM दूर है। इसलिए वकील वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच चाहते हैं।
अपने-अपने कार्यकाल में पूर्व CM संपूर्णानंद, ND तिवारी, बनारसी दास, मायावती भी पश्चिम यूपी में हाईकोर्ट बेंच स्थापना का समर्थन कर चुके हैं। लेकिन सियासी कारणों से ये मांग 1955 से आज तक पूरी नहीं हुई।












Leave a Reply