Richard Browning जो Gravity Industries के Founder हैं.. उन्होंने आज आगरा में अपने Jetpack का Demo Indian Army को दिया।
Indian Army ने पिछले ही दिनों 48 jetpacks को procure करने का Requirement order issue किया है।
इस तरह के Jetpacks अभी दुनिया की किसी Army ने deploy नहीं किये हैं…. अमेरिका और इंग्लैंड की Army ने इनकी testing 2021 में की थी… अभी भी निर्णय नहीं लिया गया है deployment का।
ऐसा संभव है कि भारत दुनिया के पहले 3-4 देशों में हो, जिनके पास इतना Advanced सिस्टम हो…. और सबसे बड़ी बात… हो सकता है स्वदेशी भी हो।
कहाँ कुछ साल पहले हमारी सरकार के पास पैसे नहीं होते थे हथियारों के लिए… कहाँ हम सबसे Advanced Weapon systems खरीद रहे हैं… है ना कमाल की बात