प्रेमी की लाश को लगाई हल्दी, अपनी मांग में भरा सिंदूर… बोली- हो गई शादी, हार गए पापा और भैया
महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित इटवारा इलाके में प्रेम कहानी का एक बेहद त्रासद अंत देखने को मिला,प्रेम संबंध के चलते लड़की के परिवार वालों ने एक युवक की कथित तौर पर बेरहमी से हत्या कर दी,
इस जघन्य वारदात के बाद, प्रेमिका ने एक असाधारण कदम उठाया। वह अपने प्रेमी के घर पहुँची और उसके मृत शरीर के साथ ही विवाह की रस्म पूरी की, उसने मृत प्रेमी के हाथों से अपने माथे पर सिंदूर लगाया और साथ रहने की कसमें खाईं!












Leave a Reply