धूमधाम के साथ मनाया गया सिंगर आनंद प्रकाश डॉन का जन्मदिन
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। (दर्शन समीक्षा)
मशहूर सिंगर एवं एंकर आनंद प्रकाश डॉन का जन्मदिन कौशांबी गाजियाबाद के सोहम स्टूडियो में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उनकी जन्मदिन पार्टी में कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई और उन्होंने आनंद प्रकाश डॉन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। लोगों की भीड़ से खचाखच भरे हॉल के बीच आनंद प्रकाश डॉन ने केक काटा और उसके बाद सभी ने एक दूसरे को केक खिलाकर जन्मदिन की खुशियां मनाई।
जन्मदिन पार्टी में पहुंचे लोगों ने आनंद प्रकाश डॉन को गिफ्ट भेंट किये और उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस मौके पर एक सिंगिंग व डांसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जाने-माने कई सिंगर ने एक से बढ़कर एक नगमे सुनाकर सभी का दिल जीत लिया और उपस्थित लोगों की जमकर वाहवाही लूटी। शाम को शुरू हुआ कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा और सभी ने कार्यक्रम का जमकर लुफ्त उठाया। इस मौके पर महामहिम राष्ट्रपति एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित सीनियर जर्नालिस्ट विपुल जैन बागपत, सुप्रसिद्ध मॉडल संदीप दुग्गल, सिंगर गीता चिश्ती, रंजना, सीमा आनंद, अजय अग्रवाल, ब्रिजेश वर्मा, आरती, सागर, नवल घई, रत्ना जी, बंटी गुप्ता सहित अनेकों जानी-मानी हस्तियां उपस्थित थी।












Leave a Reply