Spread the love

सुप्रसिद्ध कथा वाचक वरूण राघवलाल जी की हनुमंत कथा में उमड़ी भीड़

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।darshansamikhya. in

बागपत नगर के ठाकुरद्वारा मौहल्ले में गुरूद्वारा वाली गली में प्रमुख समाजसेवी लविन्द्र गोपाल जी के निवासं पर दिल्ली एनसीआर के सुप्रसिद्ध कथा वाचक वरूण राघवलाल जी ने सुन्दर कांड हनुमंत कथा का वाचन किया। वरूण राघवलाल जी की हनुमंत कथा में दूर-दराज क्षेत्रों से आयी जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। वरूण राघवलाल जी ने हनुमंत कथा और सुन्दर कांड़ की महत्ता से श्रद्धालुओं को अवगत कराया और बताया कि रामचरितमानस का पांचवा अध्याय सुन्दरकांड रामायण का वह अध्याय है, जिसके मुख्य किरदार हनुमान जी हैं। बताया कि सुंदर कांड का पाठ करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। सुंदरकाण्ड में रामदूत, पवनपुत्र हनुमान का यशोगान किया गया है। बताया कि सुंदरकाण्ड का पाठ सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला है। सुंदरकांड के पाठ से भूत, पिशाच, यमराज, शनि, राहु, केतु, ग्रह-नक्षत्र आदि सभी का भय दूर हो जाता है। व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी या संकट हो, सच्चे मन से सुंदरकाण्ड का पाठ करने से संकट शीघ्र ही दूर हो जाता है। वरूण राघवलाल जी के भक्तिमय सुंदरकांड़ और हनुमंत कथा ने सभी श्रद्धालुओं को भक्ति में डूबो दिया। इस अवसर पर श्री रामस्वरूप सिंह, लविन्द्र गोपाल, महामहिम राष्ट्रपति एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, मनीष गर्ग, रिंकेश, धर्मवीर, ललित शर्मा, विजय वर्मा उर्फ मोनू, अमित चंदौरिया, प्रकाश चौधरी, मास्टर अमित शर्मा, श्याम सुन्दर, हर्ष, अनिता देवी, एड़वोकेट विभोर गुप्ता सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *