Spread the love

बड़ौत में मान स्तंभ प्रतिष्ठा महोत्सव तैयारियां पूर्ण

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।darshansamikhya.in

त्रिदिवसीय श्री ऋषभदेव मानस्तंभ प्रतिष्ठा महोत्सव, 14 नवंबर से 16 नवंबर तक आचार्य श्री नयन सागर जी महाराज के सानिध्य एवं प्रतिष्ठाचार्य श्री अशोक जैन शास्त्री दिल्ली के दिशा निर्देशन में ,तीर्थंकर ऋषभदेव सभागार,मान स्तंभ सभागार में धूमधाम से मनाया जाएगा। दिगंबर जैन कॉलेज प्रबंध समिति के तत्वावधान में समस्त धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होंगे। मानस्तंभ की टोंक पर आचार्य श्री और प्रतिष्ठाचार्य सहित 10 व्यक्ति ही मांगलिक क्रियाएं संपन्न कराएंगे।जिसके लिए मजबूत लोहे की पैड बनाई गई है। प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा ऊपर चढ़कर आज पैड का निरीक्षण किया गया। मीडिया प्रभारी वरदान जैन ने बताया कि मानस्तंभ निर्माण एवं जीर्णोद्धार श्रीमती सरला – सुरेंद्र कुमार जैन द्वारा, ध्वजारोहण श्रीमति मोनिका- राजेश जैन (खाद वाले) द्वारा और सामग्री श्री रोशन लाल अमित जैन (लोहडड़े वाले) के द्वारा दी गई है। महोत्सव के सौधर्म इंद्र रोहन-ईशा जैन, कुबेर इंद्र आयुष- शालू जैन और यज्ञनायक अजय- सुनीता जैन , ईशान इंद्र वैभव जैन मनीषा जैन, सनत इंद्र सुधीर जैन पूजा जैन, महेंद्र इंद्र राजेश जैन संगीता जैन और विशेष इंंद्र अर्धम जैन होंगे। कलशारोहण श्री प्रदीप पराग जैन द्वारा और अतिथि भोजन श्री सुरेंद्र कुमार पियूष जैन (मटिया परिवार) द्वारा दिया जाएगा। 14 नवंबर को सुबह साढ़े 8 बजे, श्री जी की पालकी यात्रा एवं घटयात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। यात्रा अतिथि भवन से प्रारंभ होकर मानस्तंभ परिसर पहुंचेगी,जहां पर आचार्य श्री के सानिध्य में मांगलिक क्रियाएं संपन्न होंगी। 15 नवंबर को याज्ञमंडल विधान और वास्तु विधान का आयोजन किया जाएगा। 16 नवंबर को सुबह 11 बजे मानस्तंभ पर जिनबिम्ब स्थापना और कलशारोहण,ध्वजारोहण किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिगंबर जैन हाई स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष धन कुमार जैन, सचिव डी के जैन, प्रबंधक राकेश जैन, रवींद्र पिंटी, राकेश जैन भाजपा, विमल जैन, अरविंद जैन मुन्ना, अनिल जैन राजदूत, संजय जैन बनस्थली, सकल जैन समाज एवं नगर की अनेकों धार्मिक संस्थाएं जोर शोर से जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *