निर्दोष नदीम और एहसान ने 6 साल 8 माह गुजारे जेल में
बिग ब्रेकिंग:विकासनगर के बहुचर्चित मोती हत्याकांड के दोनों आरोपी नदीम ओर एहसान दोषमुक्त, चकराता क्षेत्र का था मृतक मोती, एडीजे नंदन सिंह राणा की अदालत में साक्ष्यों के अभाव में दोनों आरोपियों को किया दोषमुक्त, 6 साल 8 माह जेल में गुजारे नदीम ओर एहसान ने, मोती हत्याकांड के दौरान विकासनगर में हुआ था जमकर बवाल,
प्रदर्शनकारी जब उग्र हुए तो पुलिस को करना पड़ा था लाठीचार्ज, कई प्रदर्शनकारियों पर हुए थे मुकदमे दर्ज,
वरिष्ठ अधिवक्ता हिमांशु पुंडीर व अमन गर्ग की जबरदस्त पैरवी ने गरीब परिवारों को नयाय दिलाने में निभाई अहम भूमिका
Leave a Reply