“पहचान” से मिली हुई
सेवा बहुत कम समय
के लिए टिकती है।
लेकिन “” सेवा ” से मिली
“पहचान” उम्र भर तक
कायम रहती है ।
जब कल का दिन देखा ही नहीं •••••••
तो•••••••
आज का दिन क्यों खोएं •••••
जिस घड़ी हँस सकते हैं ••••
उस घड़ी में •••••••••••
कल के लिए •••••••
क्यों रोयें••••••••••••!!!
बहुत फ़र्क होता है
जरूरी और जरूरत में
कभी कभी हम
सिर्फ जरूरत होते हैं
जरूरी नही
जहाँ सूर्य की किरण हो *वहीँ प्रकाश होता है*..
जहाँ भगवान के दर्शन हो वहीँ भव पार होता है..
जहाँ संतो की वाणी हो *वहीँ उद्धार होता है*…
और जहाँ प्रेम की भाषा हो
वहीँ परिवार होता है