मैक्स हॉस्पिटल वैशाली ने बड़ौत में शुरू की न्यूरोसर्जरी ओपीडी की सेवाएं
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली ने जनपद बागपत के बड़ौत स्थित मेडिसिटी हॉस्पिटल में एक्सक्लूसिव न्यूरोसर्जरी ओपीडी सर्विसेज की शुरुआत की। यह ओपीडी सेवाएं मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली के न्यूरोसर्जरी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ अजय प्रजापति की मौजूदगी में लॉन्च की गईं। डॉ अजय प्रजापति हर महीने के पहले और तीसरे सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बड़ौत स्थित मेडिसिटी हॉस्पिटल में प्राइमरी कंसल्टेशन और फॉलो-अप के लिए उपलब्ध रहेंगे। प्रेस वार्ता में डॉ अजय प्रजापति ने बताया कि रीढ़ की समस्याएं जैसे लगातार कमर या गर्दन दर्द, स्लिप डिस्क, स्पाइनल डिफॉर्मिटी और इंजरीज़ आजकल युवा और बुजुर्ग दोनों में ही आम हो गई हैं। इसकी वजह से लाइफस्टाइल चेंज, उम्र बढ़ना और समय पर इलाज न मिलना है। अगर इन्हें नज़रअंदाज़ किया जाए तो यह मोबिलिटी, इंडिपेंडेंस और क्वालिटी ऑफ लाइफ पर गंभीर असर डाल सकती हैं। इस ओपीडी की शुरुआत से मरीजों को अब लंबे सफर के बिना एक्सपर्ट कंसल्टेशन, सेकंड ओपिनियन और एडवांस ट्रीटमेंट गाइडेंस मिल सकेगा। बताया कि अगर लगातार कमर या गर्दन दर्द, हाथ-पैरों में झुनझुनी या सुन्नपन, कमजोरी, चलने में दिक्कत या अचानक यूरिन बॉवेल कंट्रोल खोने जैसे लक्षण दिखें तो इन्हें हल्के में न लें। समय पर एक्सपर्ट एडवाइस मिलने से जल्दी डायग्नोसिस और बेहतर रिजल्ट मिलते हैं। ट्रीटमेंट में आमतौर पर फिजियोथेरेपी, मेडिसिन्स, लाइफस्टाइल मॉडिफिकेशन और पेन मैनेजमेंट शामिल होते हैं, जबकि कुछ मामलों में सर्जरी की ज़रूरत पड़ती है। बताया कि आज मिनिमली इनवेसिव और रोबोटिक-असिस्टेड स्पाइन सर्जरी जैसी मॉडर्न टेकनीक के चलते सर्जरी और भी सेफ, कम दर्दनाक और ज़्यादा असरदार हो गई है। इनसे छोटे चीरे, कम ब्लड लॉस, जल्दी रिकवरी और लंबे समय तक सुधार संभव है। इन ओपीडी सर्विसेज के ज़रिए मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली, अब बड़ौत और आसपास के इलाकों के लोगों को अपने शहर में ही एडवांस ट्रीटमेंट पर एक्सपर्ट कंसल्टेशन मुहैया कराएगा। इससे न केवल मरीजों को दिल्ली जाने की परेशानी से राहत मिलेगी बल्कि शुरुआती लक्षण पहचानने और समय पर इलाज पाने के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। इस अवसर पर बागपत के वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, विकास शर्मा, डॉक्टर मनीष तोमर, दिव्यांश चावला सहित कई पत्रकार उपस्थित थे।
Leave a Reply