डाक पार्सल कंटेनर से लाखों रुपए की अवैध शराब पकड़ी:30 लाख रुपए की व्हिस्की-बीयर जब्त, हरियाणा से गुजरात में सप्लाई होनी थी
सीकर की डीएसटी टीम ने हरियाणा से गुजरात की तरफ अवैध शराब से भरा डाक-पार्सल कंटेनर पकड़ा है। आरोपी ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। डीएसटी टीम ने अजीतगढ़ पुलिस के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
DST इंचार्ज वीरेंद्र यादव के बताया- इस कार्रवाई में उनकी टीम के कॉन्स्टेबल हरीश भांभू और सुनील की अहम भूमिका रही। जिसके आधार पर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। टीम के पास इनपुट था कि हरियाणा से गुजरात की तरफ अवैध शराब से भरा डाक-पार्सल कंटेनर निकलेगा। इस सूचना पर अजीतगढ़ पुलिस के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अजीतगढ़ में त्रिवेणी टोल,धाराजी टेक के पास कार्रवाई करते हुए कंटेनर को रुकवाया गया।
Leave a Reply