Spread the love

ईरान ने एक साथ तीन देशों पर किया हमला l

सीरिया की राजधानी दमिश्क के बाहरी इलाक़ों में 25 दिसंबर को आईआरजीसी के एक सीनियर कमांडर को मार दिया गया था. ऐसा माना जा रहा कि ईरानी कमांडर की मौत इसराइली हमले में हुई थी.

15 जनवरी को आईआरजीसी ने उत्तर-पश्चिम सीरिया के इदलिब प्रांत में भी बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया. कहा जा रहा है कि ईरान ने इन हमलों के ज़रिए आईएस और अन्य आतंकवादी समूहों को निशाना बनाया है.

सोमवार की रात ईरान की रिवॉल्युशनरी गार्ड ने इराक़ के अर्द्ध-स्वायत्त कुर्दिस्तान की राजधानी इरबिल में 11 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं.

कुर्दिस्तान प्रशासन का कहना है कि इन हमलों में कम से कम चार आम लोगों की मौत हुई है और छह ज़ख़्मी हुए हैं.

कुर्दिस्तान इलाक़े के प्रधानमंत्री मसरूर बरज़ानी ने इन हमलों को कुर्दिश लोगों के ख़िलाफ़ अपराध बताया है.

आईआरजीसी की क़रीबी फार्स न्यूज़ एजेंसी ने दावा किया है कि इन हमलों में इसराइल की ख़ुफ़िया सर्विस मोसाद से जुड़े तीन ठिकानों को नष्ट किया गया है.

इराक़ की कुर्दिस्तान सरकार ने अपनी ज़मीन पर विदेशी एजेंटों की मौजूदगी से इनकार किया है. हालांकि इस मामले में इसराइल ने अब तक कुछ भी नहीं कहा है.

ईरान ने इराक़ और सीरिया के बाद पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में भी एक चरमपंथी संगठन जैश अल”अदल के ठिकाने पर हमला किया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *