मोबाइल ले कर मोबाइल टॉवर पे चढ़ गया सिरफिरा आशिक़
भदोही । एक सिरफिरे आशिक ने सुबह सुबह भदोही शहर में हंगामा खड़ा कर दिया ।मामला प्रेम प्रसंग का था । घर वालों से अपनी बात मनवाने के लिये युवक फूलन देवी चौराहे के पास लगे एक गगन चुम्बी मोबाइल टावर पे चढ़ गया । और किसी से मोबाइल फोन पर बार बार कूद कर जान देने की बात कह रहा था ।पुलिस ने उसकी माशूका से बात कराई तब जा के वो उतरा । बताया जाता है के याकूबपुर निवासी सचिन उर्फ पवन पांडेय एक लड़की से प्रेम प्रसंग व पारिवारिक विवाद और निजी समस्याओं से परेशान था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा जा सका।
Leave a Reply