यमन : भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी की सजा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया है। फिलहाल निमिषा प्रिया की फांसी की सजा टाल दी गई है।”
हर संभव सहायता को तैयार
उन्होंने कहा की इसमें पिछले कुछ दिनों में उसके परिवार को दूसरे पक्ष के साथ पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान तक पहुंचने के लिए और समय देने के ठोस प्रयास शामिल हैं। हम मामले पर बारीकी से नजर रखते रहेंगे और मामले में हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। हम इस संबंध में कुछ मित्र सरकारों के संपर्क में भी हैं।
यमन की जेल में बंद निमिषा
बता दें कि यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी की सजा फिलहाल टाल दी गई है। निमिषा प्रिया पिछले आठ वर्षों से यमन की जेल में बंद है और वहां की सर्वोच्च अदालत ने उन्हें हत्या के जुर्म मं फांसी की सजा सुनाई है। भारत सरकार की तरफ से उन्हें रिहा कराने की तमाम कोशिशों के बावजूद पिछले दिनों निमिषा प्रिया को 16 जुलाई, 2025 को फांसी दे देने की तारीख तय की गई थी
Leave a Reply