बोलो जय श्री राम’, कॉलेज में छात्रों से नारा लगवाने पर घिरे राज्यपाल आरएन रवि,कॉंग्रेस ने बताया आरएसएस और भाजपा का प्रचारक
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने मदुरै में एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों से ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने को कहा। इसे लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। शनिवार को हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल रवि आए। उन्होंने अपने भाषण के अंत में छात्रों से उनके साथ ये नारा दोहराने को कहा। कांग्रेस विधायक जेएमएच हसन मौलाना ने इसे अत्यंत निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि रवि आरएसएस और बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं, जो उनके संवैधानिक पद के लिए उचित नहीं है। वेलाचेरी से विधायक हसन ने कहा, ‘राज्यपाल देश के सबसे ऊंचे पदों में से एक पर हैं। लेकिन, वह किसी धार्मिक नेता की तरह बोल रहे हैं। आरएसएस और बीजेपी के प्रचारक बन गए हैं। यह तरीका किसी राज्यपाल का नहीं हो सकता,
हसन मौलाना ने कहा, ‘तमिलनाडु के राज्यपाल जो कर रहे हैं, वो बेहद निंदनीय है। वह तमिलनाडु में आरएसएस का चेहरा बनकर उनकी विचारधारा फैला रहे हैं। उनका पद संवैधानिक है, इसलिए उन्हें निष्पक्ष रहना चाहिए।’ कांग्रेस नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही रवि की आलोचना कर चुका है। कोर्ट ने उनके खिलाफ ऐतिहासिक फैसला सुनाया था, जिसमें कहा गया कि उन्होंने राज्य विधानसभा से पारित 10 बिलों पर कार्रवाई न करके असंवैधानिक, गैरकानूनी और गलत तरीके से काम किया,