Spread the love

वेस्टर्न हाक

खबर छापता है छिपाता नही

खबर सूत्रो के हवाले से

सहारनपुर

पुतली धर्मशाला स्थित शांति समिति द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य शाहनवाज खान को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शांति समिति के द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित करना सहारनपुर जनपद में गंगा जमुना तहजीब को आगे बढ़ाने का काम है

उन्होंने आगे कहा, “हम सबको पहले यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि ना हम हिंदू हैं ना मुसलमान है, हम लोग हिंदुस्तानी हैं। हिंदू मुसलमान राम और भरत की तरह हैं। यह हिंदुस्तान की खूबसूरती है कि आज होली का पर्व है, हम सब ने पहले खेली और फिर जुम्मे की भी नमाज अदा करके आए हैं।

कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य शाहनवाज खान को सम्मानित करने के साथ नगद 5100 का पुरस्कार भी दिया गया, जिसे उन्होंने प्रभु की रसोई चला रहे शीतल टंडन को दान कर दिया। कार्यक्रम में कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे, जिनमें ब्रित चावला, जय नाथ शर्मा, अशोक गांधी, प्रमोद सदाना, मौलवी फरीद, वरिष्ठ सपा नेता शाहनवाज चाँद, महेश नारंग, आमिर खान, व्यापारी नेता जयवीर राणा, शीतल टंडन, और रविंद्र मिगलानी शामिल थे।

रिपोर्ट इरशाद खान मुंडन / आदिल मलिक वेस्टर्न हाक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed