इसराइली मीडिया ‘नज़ीओ’ का दावा — ईरान को पाकिस्तान से पहुंचाए गए मिसाइल
इसराइली न्यूज़ आउटलेट ‘नज़ीओ’ ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि ईरान को पाकिस्तान से मिसाइलों की आपूर्ति की गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह मिसाइलें किसी गुप्त समझौते या सहयोग के तहत भेजी गई हैं। हालांकि अभी तक पाकिस्तान या ईरान की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
एक इसराइली यूज़र का भावुक बयान — “ये लोग वाक़ई हमें ग़ज़ा में बदल रहे हैं!”

एक इसराइली नागरिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर अपने डर और ग़ुस्से का इज़हार करते हुए लिखा:
“ये हमें वाक़ई ग़ज़ा में बदल रहे हैं!!!”
ये बात उन्होंने ईरान के मिसाइल हमलों के बाद तब लिखी जब तेल अवीव और अन्य शहरों में भारी तबाही और अफरा-तफरी का माहौल था। इस बयान से इसराइल में लोगों के भीतर पैदा हो रहे डर, असुरक्षा और बेचैनी को महसूस किया जा सकता है।
Leave a Reply