मेरठ के लोहियानगर इलाके में पांच बच्चों का बाप अपने से आधी उम्र की युवती को लेकर फरार हो गया। युवती के परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपी पहले भी युवती को लेकर चला गया था तब पुलिस ने दोनों को बरामद किया और आरोपी को जेल भेज दिया था। एक बार फिर आदमी लड़की को लेकर भागा है। इस बार भी पुलिस तलाश में जुटी है। अभी पुलिस उसका फोन ऑन होने का इंतजार कर रही है जिससे उसकी लोकेशन की जानकारी मिल सके।
जानकारी के अनुसार लोहियानगर क्षेत्र के एक गांव निवासी पांच बच्चों के बाप ने युवती को अपने जाल में फंसाया। उसे शादी करने का आश्वासन दिया और शुक्रवार को उसने धोखे से युवती को बुलाया। उसे लेकर फरार हो गया। काफी देर तक जब बेटी दिखाई नहीं दी तो परिवार परेशान हो गया। उन्होंने उसकी आसपास तलाश की लेकिन पता नहीं चल पाया। परिजन लोहियानगर थाने आए और बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया