भगवान विष्णु ने अपने भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए नरसिंह अवतार लिया था. भगवान विष्णु ने यह अवतार हिरण्यकश्यप का वध करने के लिए लिया था.
नरसिंह अवतार की कथा:
भगवान विष्णु ने नरसिंह अवतार लेने के लिए दिन और रात के बीच के समय में आधे मनुष्य और आधे शेर का रूप धारण किया था.
नरसिंह अवतार में भगवान का रूप आधा नर यानी मनुष्य का है और आधा शरीर सिंह यानी शेर का है.
नरसिंह ने हिरण्यकश्यप को अपने नाखूनों से मारा था.
इस तरह उन्होंने न तो अस्त्र का प्रयोग और न ही शस्त्र का.
इसी दिन को नृसिंह जयंती के रूप में मनाया जाता है.
भगवान नरसिंह, श्रीहरि विष्णु के उग्र और शक्तिशाली अवतार माने जाते हैं.
इनकी उपासना करने से हर प्रकार के संकट और दुर्घटना से रक्षा होती है.
नरसिंह अवतार से जुड़ी मान्यताएं:
नरसिंह को शिव की तरह तीन आँखों वाला भी बताया गया है.
वे अपनी तीसरी आँख से निकलने वाली आग से विनाश करते हैं.
