Spread the love

मां भगवती आप सभी लोग का समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करे…………….जो दूसरों को इज़्ज़त देता है
असल में वो खुद इज़्ज़तदार होता है

         *क्योकि*

इंसान दूसरो को वही दे पाता है
जो उसके पास होता है।….

रिश्ते कम बनाइये लेकिन उन्हे
दिल से निभाइये अकसर लोग ,
बेहतर की तलाश मे बेहतरीन खो देते हैं…..
ईश्वर से प्रार्थना है हम सभी स्वस्थ और तनावमुक्त रहें…!!
परमपिता परमात्मा से आपकी सपरिवार इष्टमित्रों सहित कुशलता की कामना करता हूं।

      

मेरी प्रयास है कि मैं जिंदगी मे हमेशा सबकी “कमी” बनूँ , पर कभी किसी की “जरुरत” नहीं, क्यूंकि “जरुरते” तो हर कोई पूरी कर सकता हैं, पर किसी की “कमी” कोई पूरी नहीं कर सकता।

आप सभी सनातनियों को “माता कालरात्रि की विशिष्ट पूजा” की हार्दिक शुभकामनायें।।

1⃣जीवन में….
पीछे मुड़कर देखने से,
कोई लाभ तो नहीं
मगर उन पत्थरों को अवश्य
याद रखना चाहिए जिनसे
ठोकर खाकर हम गिर गए
ज्ञान प्राप्त कर के,
यदि अहंकार आ जाए…!!
तो…
वो ज्ञान जहर समान है…!!
किन्तु यदि…
ज्ञान प्राप्त करने के बाद,
इंसान में नम्रता आ जाती है…!!
तो…
वही ज्ञान अमृत हो जाता है…!!!
सकारात्मक रहें, मस्त रहें,विनम्र रहें

सदैव प्रथम स्थान पर रहें:
मुस्कराने में…..
प्रशंसा करने में…..
सहयोग करने में…..
क्षमा करने में…..
और
अपनी गलती मान लेने में.

लक्ष्य सही होना चाहिए काम तो दीमक भी दिन रात करता है, पर वो निर्माण नही विनाश करता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed