Spread the love

शरद पवार ने किया अमित शाह पर पलटवार

अमित शाह पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले तड़ीपार अमित शाह ने मुझ पर हमला बोला था ,उन्होंने मुझे ‘देश के सभी भ्रष्ट लोगों का कमांडर’ कहा था. अजीब बात है तो ये कि देश का गृह मंत्री एक ऐसा व्यक्ति हैं जिन्होंने गुजरात के कानून का दुरुपयोग किया और इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें गुजरात से तड़ीपार कर दिया था.’
उन्होंने आगे कहा, ‘जिसे तड़ीपार किया गया था, वह आज देश का गृह मंत्री है,इसलिए हमें यह सोचना चाहिए कि हम कहां जा रहे हैं. जिनके हाथों में यह देश है, वे लोग किस प्रकार गलत रास्ते पर जा रहे हैं, हमें इस पर विचार करना चाहिए. वरना मुझे 100% विश्वास है कि वे देश को गलत रास्ते पर ले जायेंगे. हमें इस पर ध्यान देना चाहिए.

अमित शाह को 2010 में किया गया था तड़ीपार
2010 में अमित को सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले के सिलसिले में उनके गृह राज्य गुजरात से दो साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed