ढाका से एक विमान गुरुवार को कराची स्थित जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा,
जिससे 14 वर्षों के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हवाई संपर्क फिर से स्थापित हो गया।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के रिश्तों में एक अहम कूटनीतिक और परिवहन संबंधी कदम के तहत 14 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद दोनों देशों के बीच सीधी हवाई सेवा एक बार फिर शुरू हो गई है. गुरुवार रात ढाका से कराची के लिए पहली नॉन-स्टॉप फ्लाइट रवाना हुई, जिससे दोनों देशों के बीच सीधा एयर कनेक्टिविटी मार्ग बहाल हो गया है.
ढाका-कराची रूट पर 2012 के बाद पहली डायरेक्ट फ्लाइट
गुरुवार को बांग्लादेश की सरकारी एयरलाइंस द्वारा संचालित पहली सीधी उड़ान कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी, जहां उसका पारंपरिक जल-सलामी के साथ स्वागत किया गया. यह वर्ष 2012 के बाद ढाका-कराची मार्ग पर पहली डायरेक्ट फ्लाइट है.
ढाका में आयोजित उद्घाटन समारोह में बांग्लादेश में पाकिस्तान के उच्चायुक्त इमरान हैदर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. वहीं कराची एयरपोर्ट पर भी इस ऐतिहासिक मौके को यादगार बनाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, बांग्लादेश की एयरलाइंस को फिलहाल 30 मार्च तक इस रूट पर उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी गई है.
सप्ताह में दो दिन मिलेगी सेवा
नई व्यवस्था के तहत एयरलाइन सप्ताह में दो बार गुरुवार और शनिवार उड़ानें संचालित करेगी. ढाका से फ्लाइट रात 8 बजे रवाना होकर रात 11 बजे कराची पहुंचेगी. वहीं वापसी की उड़ान कराची से रात 12 बजे उड़ान भरकर सुबह 4:20 बजे ढाका पहुंचेगा












Leave a Reply