अब केंद्र एवं राज्य सरकार में न ही जनतंत्र है ना ही गणतंत्र है, बस भ्रमतंत्र है। देश में अब देसी सरकार नहीं विदेशी जनता पार्टी की सरकार है”_अलंकार अग्निहोत्री ने अपने त्यागपत्र में लिखा

Spread the love

अलंकार अग्निहोत्री ने अपने त्यागपत्र में लिखा

“अब केंद्र एवं राज्य सरकार में न ही जनतंत्र है ना ही गणतंत्र है, बस भ्रमतंत्र है। देश में अब देसी सरकार नहीं विदेशी जनता पार्टी की सरकार है” अलंकार अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप एक ऐसी व्यवस्था देकर जा रहे हैं जहां बच्चे एक दूसरे का सरनेम देखकर एक दूसरे से लड़ेंगे. एक दूसरे को मारेंगे. क्या आप चाहते हैं कि देश में सिविल वार की स्थिति पैदा हो जाए. आज सामान्य वर्ग सरकार से काफी खफा है.सोमवार को इस्तीफा देने के बाद कहा कि UGC का जो नया रेगुलेशन आया है, उसमें सामान्य वर्ग के व्यक्तियों स्वघोषित अपराधी मान लिया गया है. सामान्य वर्ग के किसी भी छात्र, जो पढ़ने में अच्छा है उसपर अब कोई भी आरोप लगा देगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो जाएगी. भले ही ये आरोप ईर्ष्या की वजह से लगाया गया हो. इसी तरीके से अगर आपकी बेटी पर किसी की गलत नजर है तो उसपर आरोप लगाने के साथ ही वो समिति के लोग आपकी बेटी का शारीरिक शोषण कर सकती है है. क्या आप चाहते हैं कि सामान्य वर्ग के बेटी-बेटियां आत्महत्याएं करने लगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *