मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में डिजिटल अरेस्ट कर महिला से 2 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में महिला भी शामिल है। खुद को सीबीआई और क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर एक महिला से ठगी का मामला सामने आया था। महिला को डिजिटल अरेस्ट कर इन लोगों ने उसे डराया-धमकाया। इसके बाद उससे 2 करोड़ 4 लाख रुपये ठग लिए। मामले की जांच मथुरा साइबर थाना पुलिस ने शुरू की। इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 9 मोबाइल, 9 एटीएम और करीब दर्जनभर बैंक पासबुक बरामद किए गए हैं।
गोविंदनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के पास चार नवंबर को तीन अनजान नंबरों से कॉल आए। कॉल करने वालों ने खुद को सीबीआई और क्राइम ब्रांच का अफसर बताते हुए मनी लॉन्ड्रिंग में उनका आधार कार्ड और सिम इस्तेमाल होने की बात कही। बैंक खातों की जांच के नाम पर उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर 2 करोड़ 4 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दे डाला। महिला को जब बाद में ठगी का आभास हुआ तो उन्होंने साइबर थाने में इसकी सूचना देने के साथ ही रिपोर्ट दर्ज कराई।
मथुरा//नकली थाना नकली इंस्पेक्टर नकली जज डिजिटल अरेस्ट ठगी गिरोह लग गए असली मथुरा पुलिस के हाथ मे. 5 आरोपी गिरफ्तार











Leave a Reply