राजस्थान के अपराध जगत की सबसे चर्चित अपराधी प्रिया सेठ, जिसे ‘टिंडर किलर’ के नाम से जाना जाता है, आज सलाखों के पीछे से निकलकर सात फेरे लेने जा रही है. यह कोई साधारण विवाह नहीं है, यह दो ऐसे लोगों का मिलन है जिनके हाथों पर खून के गहरे धब्बे हैं. प्रिया सेठ जिस शख्स से शादी कर रही है, वह भी कोई मामूली कैदी नहीं, बल्कि 5 लोगों की हत्या का दोषी हनुमान प्रसाद है.
जेल की दीवारों के बीच पनपी ‘क्राइम वाली लव स्टोरी’
सांगानेर खुली जेल (Open Jail) में उम्रकैद की सजा काट रहे इन दोनों कैदियों की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट जैसी लगती है. करीब 6 महीने पहले इनकी जेल परिसर में मुलाकात हुई थी. सजा काटते-काटते दोनों एक-दूसरे के करीब आए और शादी करने का फैसला किया. अब राजस्थान हाईकोर्ट ने मानवीय आधार पर दोनों को 15 दिनों की आपात पैरोल दी है ताकि वे शादी कर सकें.
शादी का पूरा कार्यक्रम
शादी का आयोजन हनुमान प्रसाद के पैतृक गांव बड़ौदामेव (अलवर) में संपन्न होगा. NDTV राजस्थान के हाथ लगे शादी के कार्ड में लिखी जानकारी के मुताबिक, 21 जनवरी को लग्न और 22 जनवरी को चाक व भात की रस्में पूरी हो चुकी हैं. आज यानी 23 जनवरी को घुड़चढ़ी व विवाह होने वाला है. कार्ड में विवाह स्थल- निज निवास, हौली चौक, बड़ौदामेव (अलवर) बताया गया है.
Source:स्टोरी NDTV डिजिटल












Leave a Reply