नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 129 वीं जयंती पर माल्यार्पण कर किया नमन
प्रवेश गुप्ता ,(दर्शन समीक्षा) देवघर ।
भारतीय वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष श्री प्रभाष गुप्ता ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 129 वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धापूर्वक माल्यार्पण करते हुए नेता जी को हृदय से याद करते हुए कहा कि आज के बदलते परिवेश मे युवाओ को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस अवसर पर नेता जी के राष्ट्रभक्ति व संघर्ष को याद किया गया। श्री प्रभाष गुप्ता ने कहा कि ,तुम मुझे खून दो– मैं तुम्हें आजादी दूंगा* के उद्घोष से भारतीय जनमानस में क्रांति की ज्वाला फुंकने वाले मां भारती के अमर सपूत, महान स्वतंत्रता सेनानी नेता जी सुभाष चंद्र बोस को शत-शत् नमन व विनम्र श्रद्धांजलि । नेता जी का त्याग, साहस, बलिदान, पराक्रम और देशभक्ति युगों-युगों तक हर भारतीयोको प्रेरणा देता रहेगा ,और युवाओं को ऊर्जा प्रदान करता रहेगा।












Leave a Reply