महावीर व्यायामशाला, देवघर मे श्री रामल्ला प्राण प्रतिष्ठा द्वितीया वर्षगाठ धूमधाम से मनाया गया
देवघर । प्रवेश गुप्ता (दर्शन समीक्षा)
स्थानीय एम० आर० टी० चौक स्थित महावीर व्यायामशाला के बजरंगबली मंदिर में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर परिसर को फूलों-पुष्पों व आकर्षक लाईटों से सजाया गया। विधिवत पूजा व आरती की गई।। .
जय श्री राम’ के गूंजों से व गाजो-बाजों से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया। सारे आगंतुक भक्ति में सराबोर हो गये । और भक्ति रस में डूब गए। भक्तों के बीच लड्डू मिठाई वितरण किया गया।












Leave a Reply