राजस्थान के सीकर जिले में एक विवाह समारोह जूते छुपाई रस्म के दौरान विवाद के चलते पुलिस FIR तक पहुँच गया। शनिवार रात बारात लौट चुकी थी, फेरे भी हो चुके थे और अंतिम रस्में चल रही थीं।
दूल्हे की सालियों ने परंपरा के तहत जूते लौटाने की रस्म में 11,000 रुपये की मांग रख दी। वर पक्ष की ओर से 5,100 रुपये तक बात आई, लेकिन सालियों ने कहा — “11,000 मिलेंगे तभी दीदी जाएंगी।” इसी दौरान माहौल गरमा गया।
विवाद बढ़ा तो दूल्हे ने भी उल्टा 5 लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग जड़ दी। बात रस्म से निकलकर दहेज और प्रतिष्ठा के सवाल तक पहुँच गई।
विवाद इतना बढ़ा कि दुल्हन अंजू जाखड़ की ओर से थाने में FIR दर्ज कराई गई। आरोपों में कई बातों को बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया होने की चर्चा भी मौके पर मौजूद लोगों ने की। दूसरी ओर वर पक्ष की ओर से भी पिता ने FIR दर्ज करवाई कि “मेरे बेटे को बंधक बना लिया गया।”
इस रस्साकशी में अंततः दूल्हा और दुल्हन — दोनों ने एक-दूसरे को ठुकरा दिया।
बताया जा रहा है कि पूरे विवाह पर दोनों पक्षों ने मिलकर करीब 40–50 लाख रुपये का खर्च किया था।
बड़ी बात — परंपरा कब व्यापार बन गई?
जूते छुपाई जैसी मज़ेदार रस्में मान
Source:ALL INDIA NEWS.












Leave a Reply