मां की तलाश में 41 साल बाद भारत आए डच मेयर, नागपुर में जन्म के 3 दिन बाद ही छोड़ गई थी अनाथालय,नीदरलैंड के मेयर फाल्गुन बिनेनडिज्क अपनी मां की तलाश में भारत लौटे हैं।
उनका जन्म 1985 में नागपुर में हुआ था और उन्हें डच दंपति ने गोद लिया था। फाल्गुन अपनी मां को यह बताना चाहते हैं कि वह खुश और सफल हैं।












Leave a Reply