हिसावदा गांव में एडुग्लोरी फाउंडेशन के तत्वावधान में नशा मुक्त समाज सामूहिक जिम्मेदारी–साझा संकल्प कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ_ विवेक जैन। बागपत उत्तरप्रदेश (दर्शन समीक्षा)

Spread the love

एडुग्लोरी फाउंडेशन ने किया नशा मुक्त समाज संकल्प कार्यक्रम का भव्य आयोजन

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। (दर्शन समीक्षा)

हिसावदा गांव में एडुग्लोरी फाउंडेशन के तत्वावधान में नशा मुक्त समाज सामूहिक जिम्मेदारी–साझा संकल्प कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह ने कहा कि नशा समाज में एक कोढ़ है, जिसका इलाज बहुत जरूरी है। समाज में वह ताकत है जो किसी भी बुराई को समाप्त कर सकता है। जागरुकता अभियानों के द्वारा नशे जैसी बुराई को समाप्त किया जा सकता है। सरकार भी ठेके खोलने बंद करे एवं विद्यालयों पर ध्यान दे। माता- पिता को भी संस्कारयुक्त जीवन जीना चाहिए, जिससे बच्चें उनका अनुसरण करें। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने नशा मुक्त समाज के लिए हस्ताक्षर कर नशा न करने का संकल्प लिया। ललित राणा प्रवक्ता ने कहा कि युवा पीढ़ी को संभालने की जरूरत है। चुनावों में शराब बांटी जाती है, जिससे युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आती है। ठेके बंद होने चाहिए, इससे काफी सुधार होगा। एडवोकेट सोमेंद्र ढाका ने कहा कि अपराध बढ़ रहे हैं, जिसका कारण नशा है। वैवाहिक जीवन खत्म हो रहा है नशे के कारण। अच्छे लोगों के निष्क्रिय होने के कारण नशा बढ़ रहा है। नशा मुक्त समाज बनाने की जरूरत है। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनु मलिक ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। अध्यक्षता स्वामी कृष्ण विश्रुतपाणी जी महाराज तथा संचालन कार्यक्रम के संयोजक अरुण मलिक ने किया। इस अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति जी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, सुप्रसिद्ध समाजसेवी दिनेश जैन सराय वाले, विकास मलिक, विनय ढाका, अनुज मलिक, दीपक शर्मा, परवेज अहमद, नवीन मलिक, आर्यन, चैतन्य, विहान, चितवन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *