Bangalore CPRI Officer Raid: बेंगलुरु में सीबीआई ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सीपीआरआई के संयुक्त निदेशक राजाराम मोहनराव को गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने 9.5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, लेकिन छापेमारी में उनके पास से 3.76 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए. जांच एजेंसी को यह भारी नकदी तीन सूटकेस में ठूंसकर रखी हुई मिली.

इस मामले में सुधीर ग्रुप के निदेशक अतुल खन्ना को भी दबोचा गया है.कल्पना कीजिए कि जांच एजेंसी एक छोटे से रिश्वत के मामले की गुत्थी सुलझाने पहुंचती है लेकिन जैसे ही कमरे के कोने में रखे सूटकेस खुलते हैं, वहां नोटों की गड्डियां देखकर अधिकारियों की आंखें फटी रह जाती हैं. बेंगलुरु में भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई (CBI) की यह कार्रवाई किसी फिल्मी थ्रिलर से कम नहीं थी. जहां एक सरकारी अधिकारी के ठिकानों पर जब छापेमारी हुई तो वहां अलमारियों में नहीं बल्कि तीन बड़े सूटकेस में भरकर नकदी रखी हुई थी. भ्रष्टाचार की यह जड़ें कितनी गहरी हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिश्वत की मांग तो लाखों…
Sorce News ,18 hindi












Leave a Reply