केसरवानी वैश्य सभा ने निकाली भव्य व ऐतिहासिक विराट शोभा यात्रा, वैश्य एकता का दिखा अनूठा मिसाल
देवघर । प्रभाष गुप्ता (दर्शन समीक्षा)
स्थानीय श्याम गंज रोड से वैधनाथद्याम केसरवानी वैश्य सभा ने केसरवानी आश्रम में महर्षि कश्यप मुनि की विधिवत पूजा कर एक शानदार भव्य, विराट व ऐतिहासिक धार्मिक शोभा यात्रा निकाली । जो शहर के मुख्य मार्गो से भ्रमण करते हुए केसरवानी अतिथि भवन, झौसागढी तक गई। जिसमें केसरी परिवारों के महिला, पुरुष, युवक युवतियों बच्चें, दुकानदार आदि ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस भव्य आकर्षक मनोरम शोभा यात्रा में महामुनि कश्यप ऋषि ,भारत-माता, एवं विभिन्न देवी-देवताओं की झलक दिखाई दी। इसके अलावा कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा एवं 50 लोगों के छत्तीसगढ़ टीम की भी अनुपम झांकी की प्रस्तुति की गई।जिसमे सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक गतिविधियों की जीवंत मिसाल देखने को मिला। मौके पर भारतीय वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष श्री प्रभाष गुप्ता ने कहा कि इस ऐतिहासिक भव्य शोभा यात्रा में वैश्य परिवार के एकजुटता, व संगठन की एकता का अनूठा मिसाल देखने को मिला।












Leave a Reply