होटल मयूर के संस्थापक व पी डब्लू डी से सेवानिवृत्त दिवंगत बाबूलाल यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि*
देवघर। : प्रभाष गुप्ता (दर्शन समीक्षा)
देवघर पटेल चौक के निकट जलसार रोड निवासी होटल मयूर के संस्थापक एवं पी डब्लू डी देवघर से सेवानिवृत्त दिवंगत श्री बाबूलाल यादव के असामयिक निधन पर भारतीय वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष श्री प्रभाष गुप्ता ने गहरा दु:ख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। और कहा कि दुःख कि इस महान घड़ी में ईश्वर परिजनों को धैर्य धारण करने की असीम शक्ति प्रदान करें। और मृतात्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दें। उन्होंने कहा की मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर है यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता है। हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें।
मौके पर अनेको गणमान्य लोग, समाजसेवी, नगरवासी, सगे-संबंधी, मित्र-शुभचिंतक एवं नाते-रिश्तेदार भारी संख्या में मौजूद थे।












Leave a Reply