उमेश केसरी के निधन पर शोक संवेदना
देवघर। प्रभाष गुप्ता ,(दर्शन समीक्षा)
स्थानीय जलसार रोड स्थित झारखण्ड प्रदेश केसरवानी महिला समिति की प्रान्तीय अध्यक्ष रूपा केसरी के पति उमेश केसरी के असामयिक निधन पर भारतीय वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष श्री प्रभाष गुप्ता ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए इस हृदयविदारक क्षण मे शोकाकुल परिवार के प्रति इस असहनीय व अदम्य दुःख व शोक सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। ज्ञात हो कि बीतें रात ईलाज के क्रम में उनका दुःखद निधन हो गया ।
उनके निधन से समाज मे शोक की लहर है। लोग स्तब्ध है। आस-पास शोक की खबर से माहौल गमगीन सा हो गया है। वो अपने पीछे भरा-पूरा परिवार व दो पूत्र व पत्नी छोड़ गए । पूरा परिवार, सगे-सम्बन्धी व मित्रगण विलाप कर रहे है। लोगो को इस हृदयविदारक घटना का यकीन नही हो रहा है। मुखाग्नि उनके पुत्र ने दी।












Leave a Reply