न्यू ईयर पर एके मैग्नेट और पूनम श्री ने किया सिंगिंग व डांसिग शो का भव्य आयोजन
नई दिल्ली। विवेक जैन।( दर्शन समीक्षा)
निर्माण विहार की एसएसएस म्यूजिक एण्ड़ डांस एकेडमी में न्यू ईयर 2026 के उपलक्ष्य में एके मैग्नेट एंटरटेनमेंट सेवन बीटस स्टूडियों व बुलंद आवाज म्यूजिकल ग्रुप द्वारा पेरेलल सांग फीस्ट गेदरिंग का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिल्ली व आस-पास क्षेत्र के जाने-माने गायकों व अनेकों हस्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान गणेश जी की वंदना से किया गया। कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने अपनी मनमोहक आवाज और शानदार डांस से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। सुप्रसिद्ध सिंगर, डांसर, एक्टर व आर्गेनाइजर एके मैग्नेट व पूनम श्री ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का तिलक लगाकर, पटका पहनाकर व फूलों की वर्षा कर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध सिंगर बीके गुलाटी जी का 75 वां जन्मदिन बडी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति जी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, आसिफ अनवर वारसी मेरठ, मुकेश भोगल, एक्टर जुनैद हसन, अरविन्द वत्स सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।












Leave a Reply