गाजियाबाद. हत्या की हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 2 बेटों ने अपने पिता की सुपारी देकर मौत की नींद सुला दी थी. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मृतक के दोनों बेटे और दामाद फरार चल रहे हैं. पुलिस आरोपियों को दबोचने के लिए दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.
मामला लोनी थाना क्षेत्र की है. जहां रहने वाले योगेश कुमार की उनके बेटों ने हत्या कर दी. योगेश कुमार ने एयरफोर्स के सेवानिवृत अफसर थे. रिटायरमेंट के बाद उन्हें पैसे मिले थे, जिसे वे अपनी महिला मित्रों पर खर्च कर रहे थे और अपने दोनों बेटों और बीवी पर घर खाली करने का दबाव बना रहे थे. इसी बात को लेकर आए दिन पारिवारिक कलह होती थी. इसी बात से तंग आकर दोनों बेटों ने मिलकर हत्या की प्लानिंग की. उसके बाद अपना प्लान बहनोई नवीन को भी शामिल किया. प्लान को अंजाम देने के लिए दोनों बेटों ने अपने पड़ोस में रहने वाले अरविंद को 5 लाख रुपए की सुपारी दी.
source: lalluram .com












Leave a Reply