महंत बिन्दुनाथ होंगी वार्ड नम्बर 9 से जिला पंचायत सदस्य पद की भावी उम्मीदवार _विवेक जैन बागपत, उत्तर प्रदेश दर्शन समीक्षा

Spread the love

महंत बिन्दुनाथ होंगी वार्ड नम्बर 9 से जिला पंचायत सदस्य पद की भावी उम्मीदवार

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। दर्शन समीक्षा

जनपद बागपत के बरवाला गांव में स्थित देव जाहरवीर गोगाजी धाम में महंत श्री गुरू बिन्दुनाथ जी उर्फ सिद्धेश्वरी नाथ जी के पावन सानिध्य में एक विशाल कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आस-पास क्षेत्र के हजारों गरीब लोगों को कम्बलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जनपद बागपत के जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। हजारों लोगों की उपस्थिति के बीच महंत श्री गुरू बिन्दुनाथ जी को वार्ड नम्बर 9 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ाने की घोषणा की गयी। इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने कहा कि संत – समाज व देश के हित के लिए समर्पित होता है। संतो का राजनीति में आना सभी के लिए हितकारी है। अगर संत राजनीति में आते है तो वह केवल जनता की भलाई ही करेंगे ना कि किसी के अहित के बारे में सोचेंगे। कहा कि संत कभी भी किसी का अहित नही कर सकते। उन्होने जिला पंचायत सदस्य के रूप में महंत बिन्दुनाथ जी के वार्ड नम्बर 9 से चुनाव लड़ने का समर्थन किया। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेकों प्रतिष्ठित व सम्मानित वक्ताओं ने महंत बिन्दुनाथ जी के मधुर व्यवहार, सामाजिक, धार्मिक व परोपकारी कार्यो पर प्रकाश डाला, उनकी प्रशंसा की और उनको चुनाव में पूर्ण समर्थन देने व सहयोग करने का आश्वासन दिया। महंत बिन्दुनाथ जी ने उन पर विश्वास व्यक्त करने के लिए उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका समस्त जीवन समाज व देश की सेवा के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में जनता का आशीर्वाद मिला तो वह क्षेत्र का चहुमुखी विकास करायेंगी। उनकी प्राथमिकता क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं जैसे नाली, खड़ंजा, हैंड़पम्प, बिजली, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा और प्रमुख मार्गों को बेहतर बनाने की होगी। उन्होने पात्र लोगों तक सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने का भी संकल्प लिया। महंत बिन्दुनाथ जी महाराज ने लोगों से रोजगार, शिक्षा और गरीबों को उनके हक दिलाने का वादा करते हुए कहा कि वे क्षेत्र के लोगों का जीवन खुशहाल बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगी। इस अवसर पर अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद खेड़ा, रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश ठेकेदार, महामहिम राष्ट्रपति जी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, जितेन्द्र तोमर, प्रमोद बावली, विक्रान्त उर्फ बिट्टू मान नंगला, महिपाल प्रधान, सुखपाल मुखिया, ओमप्रकाश, प्रधान संत कुमार लॉयन, प्रधान पवन सिनौली, सुनील डायरेक्टर, सुभाष, रामवीर, अजय, लक्ष्मण खुशी, निशांत बावली, सोना बावली, देवेन्द्र बावली, राजेन्द्र बावली, ओमवीर बावली, अरविन्द बावली, सोहनपाल बावली सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *