चट मांगनी पट शादी//गाजियाबाद के छात्रा BCA और छात्र B.Tech (इंजीनियरिंग) ट्रेन में अश्लील हरकतें का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों के घरवाले तुरंत सगाई कर दी और एक हफ्ते के अंदर सादी कर देने का फैसला लिया

Spread the love

गाजियाबादः दिल्ली के सराये काले खां से उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर तक जाने वाली नमो भारत रैपित ट्रेन में वायरल हुए आपत्तिजनक वीडियो मामले में नया मोड़ सामने आ गया है. चलती ट्रेन में आपत्तिजनक हरकत करने वाले छात्र और छात्रा की सगाई हो गई है. दोनों के परिवार वालों ने यह फैसला लिया है कि एक हफ्ते के भीतर अब दोनों की शादी कराई जाएगी. लड़क-लड़की एक ही जाति से हैं. साथ ही दोनों बालिग भी हैं”
जल्द ही होगी दोनों की शादी
छात्रा BCA और छात्र B.Tech (इंजीनियरिंग) की पढ़ाई कर रहा है. अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद परिवा वालों को शर्मसार होना पड़ा था. वीडियो सामने आने के बाद दोनों ने कॉलेज जाना बंद कर दिया. वहीं छात्रा को रिश्तेदार के घर भेजा गया था. अब सामाजिक सहमति से सगाई कराई गई है और शादी की तारीख भी तय कर ली गई. मामला गाजियाबाद से जुड़ा हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर खबर चली की छात्रा ने खुदकुशी कर ली है, जो कि सरासर गलत निकला.

परिवार के लोगों ने की अपील
वीडियो वायरल होने के बाद लड़का-लड़की मानसिक दबाव और सामाजिक लोकलाज का सामना कर रहे थे. हालांकि रैपिड रेल प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता फैलाने के खिलाफ सख्त नियम बनाए हैं. लेकिन इस निजी पारिवारिक फैसले के बाद अब मामला शांत होता हुआ नजर आ रहा है. परिजनों ने अपील की है कि अब उनके बच्चों की पुरानी वीडियो ना शेयर किया जाए ताकि वे अपनी नई जिंदगी की शुरुआत शांतिपू्र्ण तरीके से कर सकें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *