नव वर्ष पर निकाली गई विशाल भव्य निशान शोभा यात्रा
देवघर । (दर्शन समीक्षा)
स्थानीय मारवाड़ी ब्राह्मण संघ से नये वर्ष की शुरुआत पर श्याम भक्तों द्वारा आस्था,समर्पण व उत्साह के साथ श्री श्याम बाबा का भव्य विशाल निशान शोभा यात्रा निकाली गई । जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए नगर भ्रमण करते हुए श्री श्याम मंदिर पहुँची। शोभा यात्रा में भारी संख्या में महिला, पुरुष, लड़कियाँ श्याम भक्त शामिल हुए। भक्त गण भजन कीर्तन करते हुए भजनों में झूमते-गातें नगर भ्रमण करते हुए श्याम मंदिर पहुँचे। श्याम भक्तों ने कहा कि शीष के दानी बाबा श्याम की भरपूर स्नेह व कृपा मिलें इसीलिए हर वर्ष श्री श्याम बाबा के चरणों में निशान चढ़ाया जाता है।












Leave a Reply