वॉरेन बफे // एक दिन था ओह अखबार बेचते थे आज दुनिया का बड़ा निवेशक ,तब इसका शेयर सिर्फ 19 डॉलर का था। आज वही शेयर करीब 7.5 लाख डॉलर तक पहुंच चुका है

Spread the love

दुनिया के सबसे मशहूर निवेशक वॉरेन बफे

बर्कशायर हैथवे के CEO पद से रिटायर हो रहे हैं। साल 1965 में जब उन्होंने इस कंपनी की कमान संभाली थी, तब इसका शेयर सिर्फ 19 डॉलर का था। आज वही शेयर करीब 7.5 लाख डॉलर तक पहुंच चुका है। यानी करीब छह दशकों में निवेशकों को लाखों प्रतिशत का रिटर्न मिला। इसी वजह से वॉरेन बफे को अब तक का सबसे महान निवेशक माना जाता है।”
“बर्कशायर हैथवे का शानदार सफर
बफे की अगुवाई में बर्कशायर हैथवे एक छोटी टेक्सटाइल कंपनी से निकलकर अमेरिका की सबसे बड़ी और ताकतवर कंपनियों में शामिल हो गई। आज यह अमेरिका की नौवीं सबसे मूल्यवान कंपनी है। यह देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रॉपर्टी और कैजुअल्टी इंश्योरेंस कंपनी भी है। कंपनी के पास लगभग 700 अरब डॉलर के शेयर, बॉन्ड और नकदी है। इसके अलावा बर्कशायर करीब 200 अलग-अलग बिजनेस को कंट्रोल करती है। इनमें BNSF रेलवे, बिजली और यूटिलिटी कंपनियां, और सीज कैंडीज व ब्रूक्स जैसे बड़े कंज्यूमर ब्रांड शामिल हैं।

source :punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *