यूपी | जिला अमरोहा में NEET की तैयारी कर रही 19 वर्षीय इलमा कुरैशी की दिल्ली के RML हॉस्पिटल में मौत हो गई। उसके सिर में करीब 20 गांठें बन गई थीं।
इलाज करने वाले डॉक्टरों ने फैमिली को बताया था कि पत्ता गोभी का कीड़ा दिमाग में घुसने से ऐसा हो सकता है।
हालांकि कुछ डॉक्टरों का कहना है कि कुछ पशुओं में भी ऐसा कीड़ा पाया जाता है। नॉनवेज खाने वालों को उन पशुओं का मीट खाने से ये दिक्कत हो सकती है।












Leave a Reply