प्यार की कोई उमर नहीं //दुल्हन 60 सालकी दुल्हा 40 साल ये कोई कहानी नहीं एक सच्ची घटना है छोटा भाई बोले इन्हें भाभी कहें या मासी?’ और ‘भाई बुड्ढी से शादी कर दिया,,,

Spread the love

प्यार की कोई उम्र नहीं होती, ना ही इसके लिए कोई सही वक्त या परफेक्ट शक्ल जरूरी होती है. प्यार तो दिल से दिल का रिश्ता होता है, जो कभी भी और किसी से भी जुड़ सकता है. इस तरह की बातें बॉलीवुड की फिल्मों में हमें पिछले कई दशकों से सुनने को मिल रही हैं. कुछ लोग प्यार की इन थ्योरीज को महज फिल्मों की रंगी दुनिया का हिस्सा मानते हैं, लेकिन ऐसी कई कहानियां हैं, जो हमें इनपर सच में यकीन करने के लिए मजबूर करती हैं. एक ऐसी ही कहानी है 60 साल की गीता और 40 साल के निखिल की, जिन्होंने उम्र की दीवार को तोड़कर एक-दूसरे से प्यार किया और समाज की तमाम चुनौतियों और तानों का सामना करने के बाद शादी की.  ये सिर्फ दो लोगों की लव स्टोरी नहीं है, बल्कि हिम्मत, भरोसे और समाज की सोच से आगे बढ़ने की कहानी है.
गीता ने जिंदगी में वो दौर देखा, जहां टूटना आसान था और फिर से किसी पर भरोसा करना सबसे मुश्किल. सवाल थे, डर थे और बीते हुए कल की यादें भी थीं. वहीं निखिल ने हालात नहीं देखे, उम्र का फर्क नहीं गिना और लोगों की बातें अनसुनी कर दीं. उन्होंने बस इतना सोचा कि अगर दिल जुड़ता है, तो साथ निभाना ही सबसे सही फैसला है.

सवालों के घेरे में रहा रिश्ता

’40 साल का लड़का और 60 साल की पत्नी?’
‘इन्हें भाभी कहें या मासी?’ और ‘भाई बुड्ढी से शादी कर रहा है क्या?’

जब लोगों को गीता और निखिल के रिश्ते के बारे में पता चला, तो निखिल को ऐसे ही ताने और सवालों का सामना करना पड़ा. निखिल से किए गए ये सवाल ये दिखाते हैं कि कैसे समाज ने इस रिश्ते को शुरू होने से पहले ही जज कर लिया. सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि गीता खुद भी एक वक्त तक यही मानने लगी थीं कि शायद निखिल उनसे बेहतर, अपनी उम्र की किसी लड़की के साथ ज्यादा खुश रहेगा. यहां तक कि उन्होंने निखिल की मां से मिलकर उसके लिए ‘उम्र के हिसाब से सही’ लड़की ढूंढने की बात भी की थी.”निखिल से पहले गीता की जिंदगी बिल्कुल अलग थी. वो 28 साल तक शादीशुदा रहीं. बाहर की दुनिया के लिए उनका परिवार एकदम परफेक्ट था, लेकिन अंदर ही अंदर सब कुछ बदल रहा था. उनकी उनके पति से दूरियां बढ़ने लगी थीं. वो महीनों तक घर नहीं आते थे और खूब गुस्सा करते थे. एक दिन अचानक जब गीता के पति लौटे तो वो अपने साथ तलाक के कागज लाए थे, जिन्हें देखकर गीता खूब रोईं. वो अपने पति के सामने रिश्ता बचाने के लिए खूब गिड़गिड़ाईं, लेकिन कोई असर नहीं हुआ. तलाक के एक महीने बाद ही पति ने एक फोटो भेजी, जिसमें वो एक कम उम्र की महिला के साथ थे और शादी करने की बात बता रहे थे. इसके बावजूद गीता ने उम्मीद नहीं छोड़ी. पांच साल तक वो इंतजार करती रहीं, लेकिन पति ने दोबारा शादी कर ली और यहां तक कि बेटे को भी गीता के खिलाफ कर दिया. इस दर्द ने गीता को अंदर से तोड़ दिया”

source :aaj Tak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *