Good News
दिल्ली से कश्मीर जाने वालों के लिए यह खबर किसी तोहफे से कम नहीं है।
अब कश्मीर की खूबसूरत वादियों तक पहुँचने के लिए महंगी टैक्सी या फ्लाइट पर हजारों रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है। रेलवे की इस शानदार कनेक्टिविटी के जरिए अब पूरा सफर मात्र 900₹ में किया जा सकता है। यात्री नई दिल्ली से रात 08:50 बजे 12445 उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से कटरा तक यात्रा करेंगे, जो आरामदायक और किफायती है।
इसके बाद अगले दिन सुबह कटरा से 26401 कटरा–श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस द्वारा सीधे श्रीनगर तक का सफर पूरा होगा। इस तरह दो आधुनिक और तेज ट्रेनों के माध्यम से सुरक्षित, सुविधाजनक और कम खर्च में कश्मीर पहुँचना संभव हो गया है। पहले जहां टैक्सी वालों को 5000₹ या उससे ज्यादा देने पड़ते थे, अब वही सफर आम आदमी के बजट में आ गया है। कम किराया, बेहतर सुविधा और शानदार यात्रा अनुभव—यह रेलवे का फैसला कश्मीर घूमने के शौकीनों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है।












Leave a Reply