सहारनपुर यूपी//राइस मिल से 40 लाख की बासमती ले उड़े चोर- 1000 कट्टे रातोरात गायब – गार्ड की मौजूद फिर भी हो गई चोरी – पुलिस जांच में जुटी…

Spread the love


गंगोह में चोरों का बड़ा खेल – लॉर्ड कृष्णा राइस मिल से 40 लाख की बासमती ले उड़े चोर- 1000 कट्टे गायब – गार्ड की मौजूद फिर भी हो गई चोरी – पुलिस जांच में जुटी…
सहारनपुर: कस्बा गंगोह के कुरैशियान मोहल्ला स्थित ईदगाह के सामने लॉर्ड कृष्णा राइस मिल में हुई बड़ी चोरी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है – चोरों ने रात के अंधेरे में मिल को निशाना बनाते हुए करीब 1000 कट्टे बासमती चावल चोरी कर लिए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है- राइस मिल स्वामी योगेंद्र गर्ग के अनुसार मिल परिसर में सुरक्षा गार्ड की नियमित ड्यूटी रहती है – इसके बावजूद इतनी बड़ी मात्रा में चावल का चोरी हो जाना कई सवाल खड़े करता है – माना जा रहा है कि इतनी बड़ी चोरी किसी सुनियोजित साजिश के बिना संभव नहीं है-चोरी को लेकर अंदरूनी मिलीभगत की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा – घटना की सूचना मिलते ही गंगोह पुलिस मौके पर पहुंची और राइस मिल का बारीकी से निरीक्षण किया – पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और संदिग्ध गतिविधियों की जांच की जा रही है – पुलिस का कहना है कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा-इस बड़ी चोरी के बाद क्षेत्र के अन्य राइस मिल संचालकों में भी भय और चर्चाओ का माहौल है!!ll
रिपोर्ट: सुभाष कश्यप / अमन खान
👉पूरी वीडियो देखने क़े लिये क्लिक करें…👇
https://www.facebook.com/share/v/17gqCfwbtK/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *