घोर कलियुग//चेन्नई में 3 करोड़ इंश्योरेंस के पैसों के लिए दो बेटों ने अपने पिता को नागिन के हवाले करके मार दिया

Spread the love

इंश्योरेंस के पैसों के लिए दो बेटों ने अपने पिता की मौत की साजिश रची और इसके लिए जो तरीका अपनाया वो भी बेहद खतरनाक था.

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिला का घटना

सांप के काटने से हुई एक सरकारी कर्मचारी की मौत का मामला तब सनसनीखेज हत्या में बदल गया जब पुलिस को मृतक के बेटों पर शक हुआ. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक के दो बेटों ने 3 करोड़ रुपये के बीमा क्लेम के लालच में अपने ही पिता को जहरीले सांप से कटवाकर मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस हुआ शक

6 दिसंबर को गठित विशेष जांच टीम ने जब मामले की गहराई से पड़ताल की, तो पूरी साजिश बेनकाब हो गई. पुलिस जांच में सामने आया कि गणेशन के नाम पर कई महंगी बीमा पॉलिसियां थीं. इन्हीं पॉलिसियों की रकम पाने के लिए उनके बेटों मोहनराज और हरिहरन ने अपने साथियों बालाजी (28), प्रशांत (35), नवीन कुमार (28) और दिनकरन (28) के साथ मिलकर यह खौफनाक योजना रची. जांच में यह भी सामने आया कि गणेशन की मौत से एक सप्ताह पहले उन्हें कोबरा सांप ने काटा था. उस वक्त पड़ोसियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जिससे उनकी जान बच गई थी.

दोबारा सांप ने काटा, परिजनों ने की इलाज में लापरवाही

एक सप्ताह बाद जब उन्हें दोबारा सांप ने काटा, तो परिवार वालों ने इलाज में जानबूझकर देरी की, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस को संदेह तब और पुख्ता हुआ जब कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स की जांच में सामने आया कि बेटों ने दोस्तों के जरिए सांप का इंतजाम किया था. इसी साजिश के तहत पिता को दो बार सांप से कटवाया गया, ताकि मौत के बाद बीमा की रकम हासिल की जा सके.

फिलहाल पुलिस ने दोनों बेटों सहित कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले की आगे की जांच जारी है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *