यूपी के जिला गाजियाबाद में एक ऐसा नजारा सामने आया, जिसने सोशल मीडिया को नया वायरल कंटेंट दे दिया.राजनगर स्थित गौर सेंट्रल मॉल के भीतर एक युवक ने ना तो पंडित बुलाया, ना बारात सजाई और ना ही किसी रस्म का इंतजार किया.सीधा घुटनों के बल बैठकर प्रेमिका को प्रपोज किया और उसकी मांग में सिंदूर भरकर फिर मंगलसूत्र पहनाकर शादी रचा ली. लड़की ने भी बिना झिझक लड़के के प्रपोज को स्वीकार कर घुटनों पर बैठकर मांग में सिंदूर भरवाया.
मॉल में खरीदारी कर रहे लोग किसी फिल्म के सीन की तरह घटी इस ‘लाइव लव स्टोरी’ के गवाह बन गए। किसी ने तालियां बजाई तो किसी ने मोबाइल फोन निकाल कर वीडियो रिकॉर्ड किया.देखते ही देखते यह नजारा युवाओं की भीड़ के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मॉल में युवक पहले घुटनों के बल बैठकर प्रपोज करता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
यह अनोखी शादी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.कोई इसे आज की पीढ़ी की बोल्ड सोच बता रहा है तो कोई इनके संस्कारों पर सवाल उठा रहा है.फिलहाल पुलिस या मॉल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.लेकिन इतना तय है कि गाजियाबाद के इस मॉल में हुआ यह ‘फिल्मी शादी सीन’ लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है.
गाजियाबाद // सेंट्रल मल में पांच मिनिट में सादी, ज़ुबक ने सीधा घुटनों के बल बैठकर प्रेमिका को प्रपोज किया और उसकी मांग में सिंदूर भरकर फिर मंगलसूत्र पहनाकर शादी रचा ली












Leave a Reply